Last Updated: Monday, December 23, 2013, 10:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इस वक्त यू-ट्यूब पर ईव-टीजिंग पर बना एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है। इस एक मिनट 37 सेकेंड के वीडियो में यह दिखाया गया है कि सड़क, बाजार, रेस्टोरेंट, ट्रेन, बस आदि जगहों पर महिलाओं और लड़कियों को पुरुष कैसे और शरीर के किस-किस हिस्से को घूरते हैं।
यह फिल्म विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने अपनी सार्वजनिक सेवा विज्ञापन की शुरूआत महिला सशक्तिकरण पर तैयार इस फिल्म के साथ की है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को ऑफिस में, बस का सफर, राह चलते पुरुष अजीब नजर से महिलाओं को देखते है। फिल्म के पहले हिस्से में पुरुषों का घूरना दिखाया गया है। उसके बाद के हिस्से में इन महिलाओं का जवाब है। मसलन महिलाओं के कमर पर जो पुरुष वहां देख रहा होता है वहां वह महिला एक ऐसा बैग लगा लेती है जिसमें शीशा लगा होता है।
देख ले नाम के इस वीडियो में जैसे ही वह पुरुष दोबारा देखता है तो उसे महिला की कमर के जगह पर शीशा में अपना चेहरा दिखने लगने है तो वह शरमा जाता है। वीडियो का संगीत रामसंपत ने दिया और सोना महामात्रा ने अपनी आवाज में गाया है । इसी वर्ष जून 2013 में, विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने अपनी 100 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई।
First Published: Friday, December 20, 2013, 11:23