Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 18:55

नई दिल्ली : दुनिया में हर युग में एक छोटे समूह के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का जिक्र करते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर रोकथाम के लिए लोकपाल विधेयक पारित करने जैसी पहल की है और आगामी संसद सत्र में इस बुराई पर लगाम लगाने वाले कुछ और विधेयक पारित कराए जाएंगे।
12वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिब्बल ने यहां कहा कि दुनिया में किसी समय और किसी भी स्थान को देखा जाए तो एक छोटा समूह ऐसा मिलेगा जो भ्रष्टाचार से जुड़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और बिना उनकी पुष्टि हुए केवल आरोपों के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में लोकपाल विधेयक पारित किया। अगले सत्र में इस बुराई को समाप्त करने के लिए कुछ और विधेयक पेश किए जाएंगे। सिब्बल ने कहा कि हम किसी भी सम्यता का जिक्र करें, भ्रष्टाचार ऐसा विषय है जो हर समय देखा गया है। न्यायालयों में लंबित मुकदमों का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा कि अदालतों में न्यायाधीशों की कमी के कारण काफी मुकदमें लंबित हैं। मुख्य न्यायाधिशों के सम्मेलन में प्राप्त सुझावों के आलोक में उच्च अदालतों में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाये जाने का प्रस्ताव है। हम वित्त आयोग से इस संबंध में धन जारी करने का आग्रह करेंगे।
सिब्बल ने कहा कि निविदा की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और किसी तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बोली आनलाइन लगाने और प्रक्रिया की जानकारी इंटरनेट पर जारी करने की पहल की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 18:55