Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 13:14
नई दिल्ली : पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख आज हिंडाल्को को ओडिशा की कोयला खान का आवंटन करने के लिए अपने पद का कथित तौर पर दुरपयोग करने के मामले में सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए।
पारख ने यहां सीबीआई के मुख्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा ‘ मुझे जो भी कहना था, मैंने पहले ही कह दिया है। देखते है वो क्या पूछते हैं।’ सीबीआई ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी को फिर से सम्मन भेजा था जिसमें आज पेश करने का निर्देश दिया गया था। पारख ने इससे पहले 25 अप्रैल को जांच एजेंसी के सामने पेश होने में असमर्थता दिखाई थी।
पारख दिसंबर 2005 को सेवानिवृत्त हुए हैं। सीबीआई की प्राथमिकी में 69 वर्षीय अधिकारी पर आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी हिंडाल्को को एक कोयला खान देने के लिए पद का दुरपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
सीबीआई ने पिछले साल पारख, बिड़ला और हिंडाल्को एवं कोयला मंत्रालय के अनाम अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बिड़ला और हिंडाल्को ने अनियमितताओं के आरोप को खारिज किया है।
एजेंसी ने आरोप लगाया कि 2005 के दौरान इन लोगों ने आपराधिक षड़यंत्र किया और तत्कालीन अधिकारी (पारख) ने तालाबीरा-2 और तालाबीरा-3 को कोयला खानों के आवंटन के मामले में अपने पद का दुरपयोग किया और अनुचित तरीके से मदद की। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व कोयला मंत्री दसारि नारायण राव और प्रधानमंत्री के सलाहकार टी के ए नायर से भी पूछ-ताछ की है।
प्राथमिकी के मुताबिक तालाबीरा-2 कोयला खान का आवंटन नेवेली लिग्नाइट लिमिटेड को करना था लेकिन पारख ने कथित तौर पर हिंडाल्को का पक्ष लिया और नेवेली के साथ इस खान के साझा करने की अनुमति दी जिससे सरकारी खजाने को नुकसान होने का अनुमान है।
सीबीआई ने प्राथमिकी में जो पारख पर आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष से मुलाकात का आरोप लगाया है, पारख ने उससे इनकार किया है और यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बिड़ला समूह के पक्ष में सौदे को मंजूरी देने के संबंध में कोई दबाव नहीं डाला गया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में 2.4 लाख करोड़ रुपए के बिड़ला समूह के शीर्ष अधिकारियों से पूछ-ताछ पूरी कर ली है। हालांकि समूह के अध्यक्ष को बुलाने के संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
पारख हाल में कोयला खानों के आवंटन पर आधारित अपनी किताब के विमोचन के संबंध में चर्चा में थे जिसमें उन्होंने अपने और कुमार मंगलम बिड़ला के उपर लगाए गए आरोप की तार्किकता पर सवाल उठाया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 13:14