पूर्व सांसद और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता का निधन

पूर्व सांसद और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता का निधन

नई दिल्ली : पूर्व लोकसभा सांसद और राजस्व सचिव नीतीश सेनगुप्ता का रविवार को यहां हृदयघात के कारण निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 80 वर्षीय सेनगुप्ता के परिवार में उनकी दो बेटियां बची हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।

वर्ष 1957 में सिविल सेवा से जुड़ने वाले सेनगुप्ता राजस्व सचिव और योजना आयोग के सदस्य रह चुके हैं। वह सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पुनर्गठन बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सेनगुप्ता पश्चिम बंगाल के कोंटाई संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर 13वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, लेकिन वर्ष 2004 में संप्रग-1 सरकार के सत्ता में आने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 10:30

comments powered by Disqus