लॉ इंटर्न का आरोप-पूर्व जस्टिस ने मेरे कंधों को चूमा था

लॉ इंटर्न का आरोप-पूर्व जस्टिस ने मेरे कंधों को चूमा था

लॉ इंटर्न का आरोप-पूर्व जस्टिस ने मेरे कंधों को चूमा थाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न मामले में जस्टिस गांगुली के फंसने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के एक पूर्व जज पर भी एक महिला लॉ इंटर्न ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इंटर्न का आरोप है कि वर्ष 2011 में जब वह तत्कालीन जज के अधीन इंटर्नशिप कर रही थी तो उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। इंटर्न ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर पूर्व जज पर आरोप लगाए हैं, हालांकि पूर्व जस्टिस ने अपने ऊपर लगे आरोप से इंकार किया है। इंटर्न का आरोप पूर्व जज ने अलग-अलग मौकों पर कई बार यौन उत्पीड़न किया।

एक समाचार पत्र के मुताबिक अपनी शिकायत में इंटर्न ने कहा है कि एक बार वह और पूर्व जज ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। जज उसके पीछे थे। जब वह कार्यालय के दरवाजे से बाहर निकल रही थी तभी उन्होंने उसके पीछे के हिस्से पर हाथ रखा।

दूसरी हरकत के बारे में पीड़िता ने लिखा है कि साल 2011 में जज अपने कमरे में बैठे थे, उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया। उसके बाद उन्होंने अपने सीधे हाथ से मुझे पकड़ लिया और मेरे उल्टे कंधे पर किस किया। उनके इस व्यवहार पर वह दंग रह गई। हलफनामे में लॉ इंटर्न ने आरोप लगाया है कि एक बार जज ने उससे पूछा था कि उनके साथ यात्रा करने और होटल के कमरे में रूकने में कोई दिक्कत तो नहीं होगी।

हालांकि पूर्व जज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया। एक समाचार पत्र से उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। आप लोगों से ही उन्हें ऐसे शपथ पत्र के बारे में पता लगा है। पूर्व जज ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि आरोप लगाने वाली महिला ने उनके साथ कब इंटर्नशिप की थी। उन्होंने कहा कि उनके यहां पर कई इंटर्न आते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व जज पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार किया है। न्यायालय ने कहा कि वह पूर्व जज के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। हालांकि एससी ने पीड़िता से कहा कि वह कानून के अनुसार उनके खिलाफ उचित कदम उठा सकती है।

First Published: Saturday, January 11, 2014, 13:15

comments powered by Disqus