देशभर में धूमधाम से मनाया गया बकरीद का त्यौहार

देशभर में धूमधाम से मनाया गया बकरीद का त्यौहार

नई दिल्ली : देशभर में बुधवार को बकरीद का त्यौहार पारंपरिक धूमधाम और हषरेल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर ‘ईद मुबारक’ कहा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्राचीन जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने नमाज पढ़ी और नमाज के बाद पशुओं की कुर्बानी दी । पैगम्बर इब्राहिम ने अल्लाह की खिदमत में अपने इकलौते बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा जतायी थी और उसी की याद में बकरीद पर पशु बलि का चलन है ।

इसके बाद लोगों ने नए और सुंदर कपड़े पहनकर मित्रों के घर जाकर उन्हें ईद की बधाई दी और कुर्बान किए गए पशुओं का मांस मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और गरीबों में बांटा। इस त्योहार को ईद उल अजहा भी कहा जाता है और यह त्यौहार पूरे विश्व में बलिदान के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है ।

इस बीच, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने लामपुर में बुजुर्ग, मानसिक और शारीरिक रूप से बाधित एवं बेघर लोगों के साथ एक सरकारी आश्रय स्थल में ईद मनायी। राजभवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है ।

श्रीनगर से मिली खबरों के अनुसार, लोगों ने जम्मू कश्मीर में धूमधाम से ईद मनायी । प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 35 हजार लोगों ने डल लेक के किनारे हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की।

पुराने शहर में स्थित जामिया मस्जिद में सर्वाधिक 40 हजार लोगों ने नमाज अदा की। घाटी में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । हालांकि कुछ एक जगहों पर इक्का दुक्का पथराव की घटनाएं सामने आयीं ।


तिरूअनंतपुरम से मिली खबरों के अनुसार, केरल में ईद का त्यौहार पूरे हषरेल्लास के साथ मनाया गया । राजधानी में पायलम मस्जिद में ईद की नमाज इमाम जमालुद्दीन मनाकाडा ने पढवाई । कई जगहों पर धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों ने गरीबों तथा जरूरतमंदों के लिए राहत और धर्मार्थ कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ओमन चांडी , विपक्षी नेता वी एस अच्युतानंदन , भारतीय मुस्लिम लीग नेता पनाक्कड सैयद हैदरअली थंगल और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रदेश की जनता को ईद की बधाई दी।

कोलकाता से मिली खबरों के अनुसार, मुस्लिमों ने प्रदेश में आज ईद के मौके पर विशेष नमाज अदा की । इंदिरा गांधी सरणि इलाके में 25 हजार से अधिक लोगों ने विशेष नमाज पढ़ी। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिमी मिदनापुर गयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के लोगों को ईद की बधाई दी। इसके अलावा नाखोडा मस्जिद , टीपू सुल्तान मस्जिद , कालीघाट ग्राउंड , खिद्दरपोर , राजाबाजार और पार्क सर्कस इलाकों में भी नमाज अदा की गयी।

सिलीगुडी से मिली खबरों में बताया गया है कि साढ़े पांच हजार से अधिक लोग कंचनजंगा स्टेडियम में एकत्र हुए और सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के मोहम्मद सबरी आलम की अगुवाई में नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालात और सीमा की स्थिति के कारण शांति प्रभावित हुई है । उन्होंने कहा, ‘ इसलिए, इस वर्ष हमने अपने लिए या अपने परिजनों के लिए प्रार्थना नहीं की बल्कि देश की शांति और धर्मनिरपेक्ष तंत्र के लिए नमाज अदा की। ’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 18:31

comments powered by Disqus