आरूषि पर फिल्म निर्माण की तैयारी, तलवार दंपति को 5 करोड़ का ऑफर

आरूषि पर फिल्म निर्माण की तैयारी, तलवार दंपति को 5 करोड़ का ऑफर

आरूषि पर फिल्म निर्माण की तैयारी, तलवार दंपति को 5 करोड़ का ऑफरज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई/गाजियाबाद : आरूषि-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार को आरूषि पर किताब लिखने व फिल्म बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। तलवार दंपत्ति को यह ऑफर लंदन के एक फिल्म निर्माता ने दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता शुक्रवार को तलवार दंपत्ति से मिलने डासना जेल पहुंचा था जहां उन्होंने इच्छा जताई कि यदि तलवार दंपत्ति उन्हें आरूषि पर किताब प्रकाशित करवाने व फिल्म बनाने की मंजूरी देते हैं तो दंपति को बतौर रॉयल्टी 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हालांकि फिल्म निर्माता जेल के नियम के तहत तलवार दंपति से मुलाकात नहीं कर पाए।

जेल के नियम के तहत 15 दिन में केवल 3 व्यक्ति को ही मुलाकात का अवसर दिया जा सकता है। गुरुवार को दंपत्ति के रिश्तेदार उनसे मिलकर गए थे। ऐसे में फिल्म के निर्माता से तलवार दंपति की मुलाकात नहीं हो सकी। जेल प्रबंधक के अनुसार फिल्म निर्माता क्लिप एफ रन्यार्डस अपने इंडियन एसोसिएट्स के साथ यहां आए थे।

First Published: Saturday, November 30, 2013, 12:16

comments powered by Disqus