गोवा में तरुण तेजपाल के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी| Tarun Tejpal

गोवा में तरुण तेजपाल के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

गोवा में तरुण तेजपाल के खिलाफ FIR दर्ज, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगीज़ी मीडिया ब्यूरो

गोवा : सेक्स स्कैंडल मामले में गोवा पुलिस ने तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा सरकार से रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय ने मामले में अब तक की कार्रवाई को लेकर गोवा सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

महिला पत्रकार ने अपने ई-मेल में जो आरोप लगाए हैं, गोवा पुलिस उसके अनुसार सबूत जुटा रही है। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने पास मंगा लिया है।

गोवा में तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। गोवा पुलिस तरुण को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। गोवा की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। गोवा के डीजीपी ने कहा है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख ली है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि मामले के बाद तरुण तेजपाल ने बड़े वकीलों से संपर्क किया है।

मालूम हो कि तहलका पत्रिका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर अपनी बेटी की दोस्त और तहलका की महिला पत्रकार पर यौन हमले का आरोप लगा है। घटना गोवा में तहलका पत्रिका के `थिंक फेस्ट` इवेंट के दौरान यह घटना घटी है।
इसके बाद तेजपाल ने दोष स्वीकार कर छह महीने के लिए पत्रिका से खुद को अलग करते हुए इस्तीफा प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को भेज दिया था।

पीड़ित महिला पत्रकार ने तहलका के फैसले से असंतोष जताया है। एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने कहा है कि तहलका में दूसरे पत्रकार इस फैसले से संतुष्ट हैं यह कहना बिल्कुल गलत है। तहलका में केवल तरुण तेजपाल के प्रायश्चित के पत्र को ही सर्कुलेट किया गया है, मेरी बातों को लोगों तक नहीं पहुंचाया गया। पीड़िता की महिला मित्र ने आरोप लगाया की उस पर यौन हमला किया गया था और वह पूरी तरह टूट चुकी है व भावनात्मक रूप से डरी हुई है।

First Published: Friday, November 22, 2013, 14:22

comments powered by Disqus