Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 09:39
नई दिल्ली : साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के परिसर में मंगलवार को मामूली आग लगने की खबर मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक एके शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में मामूली आग लग गई थी। हमें सुबह छह बज कर करीब 25 मिनट पर फोन से सूचना मिली। छह से सात दमकल वाहन मौके पर भेजे गए।
कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एक कंप्यूटर के यूपीएस में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद फायर अलार्म बजा और फिर दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। प्रवक्ता के अनुसार, आग से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:39