अंडमान एक्सप्रेस में आग, परिचालन बाधित

अंडमान एक्सप्रेस में आग, रेल परिचालन बाधित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को अंडमान एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के कारण व्यस्त दिल्ली-झांसी मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। झांसी से करीब 30 किलोमीटर दूर बिजौली स्टेशन के पास अंडमान एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में तड़के करीब तीन बजे अचानक लग गई। सूचना के बाद रेलगाड़ी को रोककर डिब्बे को अलग करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) झांसी के चौकी प्रभारी एऩ. एस. सेंगर ने संवाददाताओं को बताया कि पार्सल बोगी का डिब्बा इंजन के पीछे लगा था। आग की जानकारी के बाद उसे अलग कर दिया गया और आग बुझा दी गई। रेलगाड़ी को करीब सात घंटे बाद सुबह 10 बजे रवाना किया जा सका।

घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने से इंकार करते हुए सेंगर ने कहा कि हादसा किस कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के कारण दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की तरफ से आने-जाने वाली 25 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 11:50

comments powered by Disqus