`केबलों में आग लगने से सिंधुरत्न दुर्घटना हुई `

`केबलों में आग लगने से सिंधुरत्न दुर्घटना हुई `

`केबलों में आग लगने से सिंधुरत्न दुर्घटना हुई `नई दिल्ली : आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी के केबलों में समस्या होने के कारण इसमें आग लगी थी जिसके कारण पिछले सप्ताह दो अधिकारियों की मौत हो गई थी और सात अन्य बुरी तरह घायल हुए थे।

नौसेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी ने पाया कि आईएनएस सिंधुरत्न के बैटरी कम्पार्टमेंट नहीं बल्कि केबल में समस्या होने के कारण उसमें आग लगी थी। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि बैटरी कम्पार्टमेंट में समस्या के कारण यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस मामले और पिछले सात महीनों में नौसेना की पनडुब्बियों में हुई दो अन्य दुर्घटनाओं की जांच अब भी जारी है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर बैटरी रखी थी उसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है और आग इसके उपर के कम्पार्टमेंट में लगी थी।

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी ने सिंधुरत्न में हुई दुर्घटना समेत 10 दुर्घटनाओं की ‘नैतिक जिम्मेदारी’ लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 16:05

comments powered by Disqus