डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भीषण आग

डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भीषण आग

डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भीषण आगज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्लीः डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार में आज तड़के आग लग गई। आग से ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही थी। यह हादसा असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

ट्रेन की रसोई में सुबह करीब साढे चार बजे आग लग गई जिसने ट्रेन को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रेन धरमतुल रेलवे स्टेशन पर रुक गई। पुलिस और रेल विभाग के सू़त्रों ने बताया कि राजधानी में आग लगने के कारण रेल यातायात तीन घंटे तक बाधित रहा। सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर पाए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद सुबह आठ बजे यातायात सुचारू हो पाया। रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 09:18

comments powered by Disqus