Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 22:08

नई दिल्ली : नवगठित लोकसभा का पहला सत्र जून के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है और बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसकी तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
नए विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के पहले दिन ही पूरे जोश से काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार को दूसरी बैठक होगी जिसमें संसद के बजट सत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।’’ प्रसाद ने कहा कि आज की बैठक में सिर्फ दो आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हुयी। इनमें कालाधन का पता लगाने के लिए विशेष जांच टीम का गठन और उत्तर प्रदेश में गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना के पीडितों के लिए राहत उपाय शामिल हैं।
सत्र के अगले महीने के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है जिसमें लोकसभाध्यक्ष का चुनाव होगा और नए सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी। उसके बाद एक अंतराल के बाद दूसरे चरण में आम बजट और रेल बजट पेश होगा।
पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने फरवरी में 2014-15 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था जिसमें इस महीने के अंत तक के खर्च का प्रावधान किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:08