चुनाव में पहली बार EVM में होगा मत नहीं देने का विकल्प

चुनाव में पहली बार EVM में होगा मत नहीं देने का विकल्प

नई दिल्ली : अगले महीने से शुरू हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मताधिकार रखने वाले 11 करोड़ मतदाताओं को पहली बार चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों में ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प प्रदान करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आज यहां बताया कि चुनाव आयोग ईवीएम में नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। उच्चतम न्यायालय ने 27 सितंबर को अपने एक फैसले में मतपत्रों और ईवीएम में नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

अभी तक मतपत्रों और ईवीएम में मतदाताओं के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं था। अभी तक मतदाताओं को चुनाव नियम संहिता के नियम 49-ओ के तहत एक पंजी में ‘इनमें से कोई नहीं’ का अपना विकल्प दर्ज करना होता था। इसमें गोपनीयता के उल्लंघन का खतरा होता था।

संपत ने बताया कि ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की सूची के सबसे अंत में एनओटीए का बटन होगा। जो मतदाता उपरोक्त उम्मीदवारों में से किसी को भी अपना वोट नहीं देना चाहते वे एनओटीए का बटन दबा सकते हैं।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने हाल ही में एक लेख में लिखा था कि इस तरह के वोट ‘कोई वोट नहीं’ के तौर पर गिने जाएंगे और इनसे परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 21:10

comments powered by Disqus