चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव, जेडीयू सांसद लोकसभा से अयोग्‍य ठहराए गए

चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव, जेडीयू सांसद लोकसभा से अयोग्‍य ठहराए गए

चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव, जेडीयू सांसद लोकसभा से अयोग्‍य ठहराए गएज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद और जदयू नेता जगदीश शर्मा को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मंगलवार को लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया। यह जानकारी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दी।

गौर हो कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद एवं 44 अन्य आरोपियों को बिहार पशुपालन विभाग से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये निकालने का दोषी पाया था और बाद में उन्‍हें जेल भेज दिया गया था।

इसके बाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला के एक मामले में लालू को पांच वर्ष की सश्रम कारावास और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 12:24

comments powered by Disqus