गणतंत्र दिवस परेड के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था

गणतंत्र दिवस परेड के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था

नई दिल्ली : परंपरागत गणतंत्र दिवस परेड के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-ओ-चौबंद किया गया है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 25 हजार सुरक्षा कर्मी पूरी दिल्ली पर पैनी नजर रख हुए हैं।

इस अवसर पर पूरी दिल्ली और खासतौर पर परेड के आठ किलोमीटर लंबे रास्ते यानी विजय चौक से लाल किले तक धरती और आसमान की सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए गए हैं। कई जगह विमान भेदी तोपें भी लगाई गई हैं। परेड के दौरान उंची इमारतों पर अचूक निशानेबाज बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। 160 सीसीटीवी कैमरों की मदद ने अधिकारी राजपथ से लालकिल तक हर घड़ी पर नजर रखेंगे।

इसके लिए एक केन्द्रीय निगरानी केन्द्र स्थापित किया गया है जहां इन 160 कैमरों के फूटेज लगातार चलते रहेंगे और वरिष्ठ अधिकारी उनके आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहेंगे। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि परेड के पूरे रास्ते और उसके आस पास के क्षेत्रों की कई बार मेटल डिटेक्टरों और खोजी कुत्तों की मदद से छान बीन की जाएगी। चूक रहित सुरक्षा व्यवस्था के हर संभावित कदम उठाए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस परेड को देखने बड़े पैमाने पर आम आदमियों के अलावा अति विशिष्ट व्यक्ति और विदेशी मेहमान भी काफी संख्या में आते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 14:56

comments powered by Disqus