Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 18:48
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने इंटरनेट दिग्गज गूगल के साथ प्रस्तावित करार न करने का फैसला किया है। प्रमुख राजनीतिक दलों सहित प्रमुख वर्गों से इस करार को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताए जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय किया।
अमेरिकी कंपनी गूगल ने इस संबंध में इसी सप्ताह चुनाव आयोग के सामने औपचारिक प्रस्ताव रखा था, जिसमें लोक सभा चुनाव से पहले मतदाताओं की सुविधा से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने की बात कही गई थी। आयोग ने अपनी बैठक में मामले पर विस्तार से विचार करने के बाद इस दिशा में आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और निर्वाचन आयुक्तों एच एस ब्रह्मा और एस एन ए जैदी ने भाग लिया।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘मामले पर विचार विमर्श के बाद आयोग ने इस दिशा में आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 18:48