Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 19:21
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर विदेशों से गैरकानूनी चंदा मिलने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्दी पार्टी के खातों की जांच करेगा। आप ने विदेशों से चंदा लेने के मामले में विदेशी दान नियमन अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में गृह मंत्रालय के सवालों का जवाब भेजा है जिसके बाद इस तरह की खबरें आई हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें आप से और पूछताछ की जरूरत है क्योंकि उनके जवाबों पर कुछ स्पष्टीकरण चाहिए। हम उनके खातों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर निर्देश दिया था जिसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा। दिल्ली में सरकार बनाने जा रही आप ने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। उसने दावा किया कि चंदा केवल भारतीयों से ही लिया गया, भले ही वे देश में रह रहे हों या विदेशों में बसे हों।
आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर हम किसी भी अनियमितता के दोषी पाये जाते हैं तो हम दोगुनी सजा स्वीकार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 19:21