Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 20:49
नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने सभी अफ्रीकी दूतों को दिल्ली में यूगांडा के नागरिकों पर बृहस्पतिवार की शाम की निंदनीय घटना के सिलसिले में उपयुक्त कदम उठाने पर सरकार की मंशा के बारे में आश्वस्त करने के लिए शनिवार को उनकी बैठक बुलाई।
उन्हें यह भी बताया गया कि खासकर विदेशी नागरिकों की शिकायतें सुनने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक विशेष दफ्तर बनाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) दिनकर खुल्लर साउथ ब्लॉक में अफ्रीकी दूतों से मिले। उन्होंने उन्हें भारत सरकार के इस दृष्टिकोण से अवगत कराया कि यह घटना बिल्कुल निंदनीय है और उसकी कतई अनदेखी नहीं की जा सकती।
यह भेंट ऐसे समय में हुई जब तीन दिन पहले यूगांडा की तीन महिलाओं ने अज्ञात आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई थी। उन्होंने उन पर मादक पदार्थ का इस्तेमाल करने के संदेह में उन्हें बंधक बनाने, गालीगलौज करने, जबर्दस्ती छूने, मारपीट करने और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए एम्स ले जाने का आरोप लगाया था।
सचिव ने अफ्रीकी दूतों से यह भी कहा कि किसी देश विशेष के नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जा रहा और यह अपवाद है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 20:25