कांग्रेस की पूर्व सांसद तेजस्विनी भाजपा में शामिल

कांग्रेस की पूर्व सांसद तेजस्विनी भाजपा में शामिल

बेंगलूरु : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा को 2004 के लोकसभा चुनाव में पराजित कर चर्चा में आयी कांग्रेस की पूर्व सांसद तेजस्विनी रमेश भाजपा में शामिल हो गयीं और कहा कि यह पार्टी ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थायी सरकार मुहैया करा सकती है। प्रदेश इकाई के प्रमुख प्रह्लाद जोशी ने तेजस्विनी रमेश का पार्टी में स्वागत किया।

तेजस्विनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने एक समर्थ नेता (मोदी) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। देश को एक समर्थ और निर्णय लेने में सक्षम नेतृत्व की तलाश है तथा मोदी इन जरूरतों को पूरा करते हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग ने पिछले 10 साल में लोगों द्वारा मुहैया कराए गए अवसर को नष्ट कर दिया और उसकी कथनी एवं करनी में काफी अंतर है। मैं कांग्रेस में और समय बर्बाद नहीं करना चाहती। एक सवाल के जवाब में तेजस्विनी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिए टिकट की मांग नहीं की थी और न ही भाजपा में शामिल होने के लिए ऐसा कोई अनुरोध किया गया है।

कन्नड़ टीवी की पूर्व एंकर तेजस्विनी ने कनकपुरा संसदीय सीट (अब बेंगलुरु ग्रामीण) पर देवेगौड़ा को 1.22 लाख मतों के अंतर से पराजित किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 17:08

comments powered by Disqus