आईबी के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर बने मुख्य सूचना आयुक्त

आईबी के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर बने मुख्य सूचना आयुक्त

नई दिल्ली : गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुख राजीव माथुर ने गुरुवार को नए मुख्य सूचना आयुक्त पर की शपथ ले ली। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने दी है। बयान में कहा गया है कि माथुर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश काडर के 1972 बैच के अधिकारी माथुर ने तीन दशक तक गुप्तचर ब्यूरो में सेवा दी। वे 15 वर्षो तक वाशिंगटन में भी रहे। उन्होंने जनवरी 2009 में खुफिया एजेंसी की कमान संभाली और 31 दिसंबर 2010 को सेवानिवृत्त हुए। उन्हें उल्लेखनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक और राष्ट्रपति के पुलिए पदक से सम्मानित किया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 23:02

comments powered by Disqus