Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 13:57
नई दिल्ली : निलंबित द्रमुक सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी ने उस समय अपनी पार्टी के लिए उलझन की स्थिति उत्पन्न कर दी जब उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की जिन्होंने पार्टी के संप्रग छोड़ने पर अफसोस जताया है ।
अलागिरी के करीबी सूत्रों ने बैठक को ‘शिष्टाचार’ मुलाकात करार दिया और कहा कि उन्होंने 2009 से 2013 तक चार साल के लिए केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया ।
पार्टी संरक्षक एम करूणानिधि के बड़े पुत्र अलागिरी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने द्रमुक के संप्रग से अलग होने पर अफसोस जताया । (एएजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 13:57