खंडित जनादेश देश के लिए सबसे खराब चीज: जेटली

खंडित जनादेश देश के लिए सबसे खराब चीज: जेटली

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि आम चुनाव के बाद खंडित जनादेश की स्थिति देश के लिए सबसे बुरी चीज होगी क्योंकि ऐसे में कड़े फैसले लेना असंभव होगा।

जेटली ने राजग सहयोगियों के समर्थन से केंद्र में सरकार बनाने में भाजपा के सक्षम होने का विश्वास व्यक्त करते हुए यहां कहा, ‘भारत में अगले आम चुनाव के बाद जो सबसे बुरी चीज हो सकती है, वह खंडित जनादेश हो सकता है। यदि आपको खंडित जनादेश मिलता है तो कड़े फैसले संभव नहीं होते। यदि आपके पास स्पष्ट जनादेश होता है तो सरकार पर्याप्त रूप से मजबूत होती है और वह कड़े फैसले कर सकती है।’

गूगल हैंडआउट इंटरैक्शन में बोलते हुए जेटली ने कहा, ‘सौभाग्य से भारत में गैर कांग्रेस दलों के लिए काफी जगह है और भाजपा उनमें सबसे बड़ी है..हम अग्रिम मोर्चे पर हैं और मुझे यकीन है कि हम सरकार बनाने की स्थिति में होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 23:54

comments powered by Disqus