राजीव गांधी के कातिलों की रिहाई न्याय सिद्धांत के खिलाफ : पीएम

राजीव गांधी के कातिलों की रिहाई न्याय सिद्धांत के खिलाफ : पीएम

राजीव गांधी के कातिलों की रिहाई न्याय सिद्धांत के खिलाफ : पीएमज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राजीव गांधी हत्याकांड देश की आत्मा पर हमला है। इस आतंकवादी हमले पर कोई सरकार नरम कैसे हो सकती है। प्रधानमंत्री ने यह बयान देकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर सीधा हमला किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन ने कहा कि दोषियों की रिहाई न्याय सिद्धांत के खिलाफ है। तमिलनाडु सरकार का राजीव गांधी के कातिलों की रिहाई का फैसला न्यायसंगत नहीं है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु की जयललिता सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के सातों मुजरिमों की समय से पहले रिहाई का फैसला किया है। इन सात में से 3 मुजरिमों (संतन, मुरुगन और पेरारिवलन) की मौत को सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले उम्रकैद में बदल दिया था। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इस पर तीन दिन में जवाब मांगा है।

First Published: Thursday, February 20, 2014, 11:45

comments powered by Disqus