Last Updated: Friday, May 30, 2014, 21:47

नई दिल्ली : फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंत फैबियस ने शुक्रवार को अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज को फोन किया और रक्षा एवं असैन्य परमाणु सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि फैबियस ने चुनाव में जीत और विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई दी। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर जोर देते हुए दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष सहयोग को मजबूत करने पर मुख्य रूप से बात की।
प्रवक्ता ने कहा कि सुषमा ने फ्रांसीसी विदेश मंत्री को भारत आमंत्रित किया और इसके लिए राजनयिक माध्यमों से तिथि तय की जाएगी।
विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से सुषमा को अमेरिका, ब्रिटेन आस्ट्रेलिया तथा कई दूसरे देशों के विदेश मंत्री फोन कर बधाई दे चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 21:47