कश्मीर में नहीं हुआ सेना के धन का दुरूपयोग: वीके सिंह

कश्मीर में नहीं हुआ सेना के धन का दुरूपयोग: वीके सिंह

कश्मीर में नहीं हुआ सेना के धन का दुरूपयोग: वीके सिंहचेन्नई : सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के कुछ मंत्रियों को धन दिये जाने का दावा करके राजनीतिक भूचाल लाने वाले सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि धन का उपयोग राज्य में सौहार्द और स्थिरता लाने के लिए किया गया और इसका दुरूपयोग नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं साफतौर पर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं। कश्मीर में सेना के धन का दुरूपयोग नहीं हुआ। इसका उपयोग कश्मीर में सौहार्द लाने, राज्य में स्थिरता सुनिश्चित करने, युवकों तथा राज्य के लाभ की क्रियालापों में युवाओं को शामिल करने और विकास एवं आधारभूत ढांचों के लिए किया गया। सिंह भ्रष्टाचार पर एक परिचर्चा के दौरान यहां लोयोला कालेज में एक छात्र के सवाल पर जवाब दे रहे थे।

जब संवाददाताओं ने बाद में उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इस धन के बारे में सार्वजनिक रूप से बताकर खुफिया जानकारी का खुलासा किया है, जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसका खुलासा वर्ष 2011 में भारत में अमेरिकी राजदूत डेविड मलफोर्ड द्वारा पहले ही किया जा चुका है और इस बारे में एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी।

जनरल सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके बारे में (भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत) डेविड मलफोर्ड ने पहले ही खुलासा कर दिया था जिस बारे में पांच सितंबर 2011 में इकानोमिक्स टाइम्स में खबर छपी थी। कृपया इसे पढिए। डेविड मलफोर्ड ने कहा कि कश्मीर में सभी को धन मिलता है और मैंने भी यही बात कही। मैंने कोई खुलासा नहीं किया। सिंह ने दावा किया था कि कश्मीर में कुछ मंत्रियों को धन दिया गया। सिंह ने कहा कि स्थिरता उददेश्यों के लिए मौजूद धन को स्वतंत्रता के बाद आठ पूर्व सेना प्रमुखों द्वारा बांटा गया।

पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर हिंसा की हालिया घटनाओं पर उन्होंने इसके लिए खुफिया तंत्र की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब आप इस देश के खुफिया तंत्र और सेना में दखंलदाजी शुरू करते हैं, चीजें गलत होंगी और हमने हाल के दिनों में देखा है कि किस तरह से खुफिया जानकारियां बाहर आईं। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति,न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) के चंद्रू ने भी इस परिचर्चा में भाग लिया। (एजेंसी)




First Published: Thursday, October 3, 2013, 19:24

comments powered by Disqus