Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 23:00
हैदराबाद : पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का अंतिम संस्कार आज यहां कर दिया गया जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमांत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत अनेक भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।
लक्ष्मण का पार्थिव शरीर यहां पार्टी मुख्यालय ले जाया गया जहां भाजपा नेताओं और समर्थकों ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया। इसके बाद उन्हें पंजागुट्टा स्थित शवदाहगृह ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने हैदराबाद आए आडवाणी ने पार्टी में उनके योगदान की प्रशंसा की। भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भाकपा राज्य सचिव के. नारायणा समेत विभिन्न नेताओं ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लक्ष्मण भाजपा के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले पहले दलित नेता रहे। उन्हें एक फर्जी रक्षा सौदा के लिए एक लाख रूपये की रिश्वत लेते कैमरा के सामने पकड़े जाने के बाद इस पद से हटना पड़ा। उनका कल निधन हो गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 23:00