Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 19:32
.jpg)
कोलकाता : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रणब मुखर्जी को दो बार देश का प्रधानमंत्री बनने के अवसर से वंचित किया।
यहां ब्रिगेड परेड मैदान में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई राजीव गांधी कोलकाता में थे और वह वापस लौटे। लोकतंत्र के तहत, उस समय इंदिरा गांधी सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रणब मुखर्जी थे। अच्छा होता अगर वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते।
उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही नहीं परिवार (गांधी) को लगा कि कुछ चल रहा है, इसलिए जब राजीव गांधी की सरकार बनी तो वरिष्ठतम मंत्री प्रणब को मंत्री के तौर पर भी नहीं लिया गया। मोदी ने कहा कि 2004 में फिर प्रणब दा सबसे वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे। यह बहुत स्वाभाविक है कि जब सोनिया गांधी खुद (प्रधानमंत्री) नहीं बनना चाहती थीं तो यह मौका प्रणब दा को दिया जाना चाहिए था़, लेकिन मनमोहन सिंहजी (प्रधानमंत्री) बनाए गए। प्रणब दा को मौका नहीं दिया गया। उन्होंने बंगाल की जनता से कहा कि इस बात को भूलें नहीं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता को इसे भूलना नहीं चाहिए। मैं आपसे आग्रह करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:32