Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 16:10

नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मीडिया की उन रिपोटरें को खारिज कर दिया जिनमें दिल्ली विधानसभा चुनावों में किरण बेदी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के दावे के संबंध में उनके एक तथाकथित ट्वीट का हवाला दिया गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ यह तथाकथित ट्वीट एक फर्जी अकाउंट का काम है और इसका मुझसे या मेरे ट्विटर अकाउंट या भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। ’ जिस ट्विटर हेंडल से ट्वीट भेजा गया था, उसका भी यही कहना है कि यह एक पैरोडी (फर्जी) अकाउंट है। ट्वीट में कहा गया था, ‘ भाजपा दिल्ली चुनावों के लिए तैयार है, किरण बेदी केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:10