Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 17:31
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितिन गडकरी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार को यहां एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने उन्हें भ्रष्ट कहकर उनकी छवि धूमिल की है। यह मामला महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा के समक्ष दायर किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि 31 जनवरी को केजरीवाल ने जानबूझ कर देश के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची जारी की, जिसमें गडकरी का नाम बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से लिया गया।
शिकायत के मुताबिक, गडकरी किसी भी तरह के गलत काम और भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं और केजरीवाल ने जानबूझ कर गडकरी की छवि खराब करने की कोशिश की है।
गडकरी ने अदालत से केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और मानहानि के लिए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 17:31