Last Updated: Monday, November 25, 2013, 16:19
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की सहआरोपी अरूणा चड्ढा की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा आरोपी हैं।
न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने पुलिस से कहा कि वह जमानत याचिका पर छह दिसम्बर तक जवाब दाखिल करे। अरूणा ने उच्च न्यायालय में यह याचिका तब दायर की जब निचली अदालत ने उसे राहत देने से इनकार कर दिया। अरूणा को निचली अदालत ने गत 16 नवम्बर को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया गया था। उससे एक दिन पहले उसने दो महीने की अंतरिम जमानत समाप्त होने के बाद आत्मसमर्पण किया था।
अरूणा ने इस आधार पर नियमित जमानत की मांग की थी कि वह अपनी नौ वर्ष की बेटी की अकेली अभिभावक है और उसे अपनी बेटी और वृद्ध अभिभावकों की देखभाल करनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 16:19