Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 18:07

भुवनेश्वर : दलगत राजनीति से मोहभंग होने की बात करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने 2024 तक ज्यादा से ज्यादा किसानों को संसद भेजने के लिए आज से दूसरा ‘स्वतंत्रता संग्राम’ शुरू किया। ‘जय किसान महासम्मेलन’ में अन्ना ने कहा, ‘वह 2024 तक संसद में 100 से 125 किसान प्रतिनिधियों को देखना चाहेंगे। मुझे पता है कि हम 2014 के संसदीय चुनाव में बहुत बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधियों को संसद में भेजने में सफल नहीं होंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में 10 साल का समय लग सकता है।’
सरकारों की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि सरकारों ने गांवों को विकास का केन्द्र बनाया होता तो, भारत अलग होता। लेकिन वह शहरों का विकास करते हैं और कॉरपोरेट की मदद करते हैं जो गांवों में रहने वाले भारत के लिए प्रतिकूल है । दिल्ली में बैठे लोगों को ग्रामीणों के भविष्य का फैसला करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। जनता द्वारा, जनता का और जनता के लिए सरकार का सपना इस प्रक्रिया में पूरा नहीं हो रहा है।
लोगों को बांटने और आपस में लड़ाने वाली दलगत राजनीति से मोहभंग होने की बात करते हुए 76 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘संविधान में क्या कहीं भी राजनीतिक दलों के सरकार बनाने की बात है।’ किसान प्रतिनिधियों को बड़ी संख्या में संसद भेजकर तंत्र में बदलाव के लिए कठिन संघर्ष करने को युवाओं से तैयार रहने का आह्वान करने हुए अन्ना हजारे ने कहा, ‘लेकिन उसमें (संविधान: लोगों द्वारा सरकार बनाने की बात स्पष्ट रूप से कही गई है । इसलिए जनता केा सरकार बनाना चाहिए न कि राजनीतिक दलों को, जैसा कि वर्तमान में हो रहा है।’
जनता से बदमाशों और भ्रष्ट उम्मीवारों को वोट नहीं देने की अपील करते हुए हजारे ने कहा, ‘अब आपके पास नकारने की सुविधा है। यदि उम्मीदवार अच्छे नहीं हैं तो अब आप बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को नाकारते हुए चुनाव रद्द भी करा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और जनता को और अधिकार अधिकार देने के उदेश्य से ‘इनकार करने का अधिकार’ और ‘वापस बुलाने का अधिकार’ जैसे विधेयकों को पारित होना चाहिए।
भ्रष्टाचार-विरोधी अभियान के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में छह विकेट लेने (छह मंत्रियों का इस्तीफा) और करीब 400 अधिकारियों को निलंबित कराने का दावा करते हुए हजारे ने जनता से कहा कि वह साथ मिलकर देश का भविष्य बदलें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 18:06