तेजपाल को गैर-संपादित CCTV फुटेज दे पुलिस: कोर्ट

तेजपाल को गैर-संपादित CCTV फुटेज दे पुलिस: कोर्ट

पणजी : एक स्थानीय अदालत ने आज गोवा की सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह होटल में लिफ्ट के पास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज का गैर-संपादित अंश वरिष्ठ पत्रकार तरूण तेजपाल को दे। तेजपाल पर उसकी एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी ने पिछले साल यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तेजपाल ने फास्ट ट्रैक अदालत से अनुरोध किया था कि उन्हें वह फुटेज सौंपी जाए, जो अपराधा शाखा द्वारा दायर किए गए आरोपपत्र का हिस्सा थी।

तेजपाल ने होटल की 7 नवंबर 2013 से 29 नवंबर 2013 तक की फुटेज मांगी थी। अपराध कथित रूप से 7 नवंबर को हुआ था और तेजपाल को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। तेजपाल के वकीलों ने कहा है कि तेजपाल के ‘निर्दोष’ होने का सबूत उस फुटेज में मौजूद है, जो जांच एजेंसी ने पेश की थी।

तहलका पत्रिका के संस्थापक-संपादक तेजपाल एक समारोह के दौरान एक होटल में अपनी कनिष्ठ सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल में बंद है। 17 फरवरी को दाखिल किए गए आरोपपत्र में अपराध शाखा ने तेजपाल पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न और महिला का शील भंग करने का आरोप लगाया।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 15:30

comments powered by Disqus