Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 19:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/पणजी : तहलका सेक्स स्केंडल मामले में तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए गोवा पुलिस ने सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उम्मीद की जा रही है कि गैर जमानती वारंट पर शुक्रवार सुबह अदालत कोई फैसला दे सकती है।
इससे पहले पुलिस ने तेजपाल की पेश होने के लिए और समय मांगने की अर्जी खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि तेजपाल को गोवा पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होने के लिए कहा था। हालांकि उक्त कार्रवाई से पहले तेजपाल के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट का विशेष रूप से जिक्र किए बगैर डीआईजी ओ.पी. मिश्रा ने कहा, ‘कानून के मुताबिक जो भी कदम हैं वे उठाए गए हैं ।’
महिला सहकर्मी पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी तेजपाल आज जब आईओ के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो उसके दो घंटे बाद गोवा पुलिस का बयान आया। तेजपाल ने शनिवार तक उपस्थित होने का वक्त मांगा था।
उन्होंने कहा, ‘अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच अधिकारी (आईओ) ने उनके आग्रह (ज्यादा वक्त की मांग) को स्वीकार नहीं किया है। आईओ अब कानून के मुताबिक मामले में आगे बढ़ रहे हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। हम समय गंवाए बिना औपचारिकताएं पूरी करेंगे।’ यह पूछने पर कि क्या गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा है या क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तो मिश्रा ने कहा, ‘इसके गंभीर परिणाम होंगे और कानून के मुताबिक हम समय गंवाए बगैर आगे बढ़ रहे हैं ।’
First Published: Thursday, November 28, 2013, 18:37