तेजपाल के खिलाफ आज दायर होगी चार्जशीट

तेजपाल के खिलाफ आज दायर होगी चार्जशीट

तेजपाल के खिलाफ आज दायर होगी चार्जशीट  ज़ी मीडिया ब्यूरो

गोवा: तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा पुलिस सोमवार को चार्जशीट दाखिल करेगी। तहलका की कर्मचारी के साथ बलात्कार के आरोप में तरुण तेजपाल फिलहाल गोवा की जेल में बंद हैं। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस केस में जांच लगभग पूरी हो गई है।

गौर हो कि तहलका की पत्रकार ने आरोप लगाया था कि पिछले साल नवंबर माह में गोवा में एक इवेंट के दौरान एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट के अंदर उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था। स्थानीय अदालत के अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज किए जाने के बाद तेजपाल को गोवा पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

फिलहाल तेजपाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। इस केस के संबंध में जांच अधिकारी ने अभी तक कई लोगों के बयान लिए हैं। जिसमें तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी और तेजपाल की बेटी शामिल हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, February 17, 2014, 09:15

comments powered by Disqus