तहलका सेक्स कांड: तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल से आज फिर होगी पूछताछ

तहलका सेक्स कांड: तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल से आज फिर होगी पूछताछ

तहलका सेक्स कांड: तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल से आज फिर होगी पूछताछ ज़ी मीडिया ब्यूरो

पणजी : गोवा रेप केस में महिला पत्रकार से बलात्कार के आरोपी तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल की रिमांड का सोमवार को दूसरा दिन है। तेजपाल से क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर सुनीता सावंत एक बार फिर सवाल-जवाब कर सकती हैं। गौर हो कि रविवार को भी सुनीता सावंत ने तेजपाल से 5 घंटे तक पूछताछ की।

महिला सहयोगी के यौन उत्पीड़न के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किये गए तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल को रविवार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जिसके बाद अपराध शाख के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।

न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) शमा जोशी ने अभियोजन पक्ष के आग्रह पर तेजपाल को पुलिस की 6 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया। अभियोजन पक्ष ने तेजपाल की 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी।

अपनी हिरासत में लेने के बाद अपराध शाखा के अधिकारी तेजपाल को डोना पावला स्थित अपने मुख्यालय ले गए और पिछले माह एक होटल में अपनी सहयोगी के कथित यौन उत्पीड़न के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेजपाल के साथ पूछताछ का सिलसिला रात के करीब 8 बजे खत्म हुआ और उन्हें वापस लॉक अप में ले जाया गया।

तेजपाल पर इस माह के शुरू में गोवा के एक पांच सितारा होटल में अपनी पत्रिका की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी का 7 और 8 नवंबर को दो बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (महिला की मर्यादा भंग करना) और धारा 376 (2) (के) (संरक्षण में बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

First Published: Monday, December 2, 2013, 09:07

comments powered by Disqus