Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 15:12
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि गोवा पुलिस, महिला पत्रकार द्वारा तहलका साप्ताहिक के मुख्य संपादक पर लगाए यौन दुराचार के आरोपों की आरंभिक जांच करेगी। पर्रिकर ने बताया कि गोवा में हुई घटना की आरंभिक जांच की जाएगी और आरोप को औपचारिक रूप से दर्ज किया जाएगा।
पर्रिकर ने कहा कि मैंने पुलिस को आरंभिक जांच के लिए कहा है। अभी हमें कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है कि घटना गोवा में हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जांच से पता चलता है कि घटना यहां हुई है तो हम आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि तहलका की एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी ने तेजपाल पर इसी महीने की शुरुआत में गोवा में आयोजित हुए एक उच्चस्तरीय सम्मेलन के दौरान यौन दुराचार करने का आरोप लगाया है। तेजपाल ने आरोपों से इनकार नहीं किया है, उन्होंने तहलका के प्रमुख संपादक पद से इस्तीफा देते हुए, इसे अपने कर्मों का प्रायश्चित कहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 15:12