Last Updated: Friday, December 6, 2013, 18:26

पणजी : गोवा पुलिस तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की रिमांड एक हफ्ते और बढ़ाने की मांग कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तेजपाल की छह दिनों की रिमांड शुक्रवार को पूरी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि तीन गवाहों और तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक के बयान के बाद तेजपाल से और पूछताछ की जरूरत है।
पुलिस ने कहा कि तेजपाल द्वारा अपराध की स्वीकारोक्ति हम अभी भी दर्ज नहीं कर पाए हैं। वह अभी भी कह रहे हैं कि उन्होंने पीड़िता की सहमति से सब किया। तेजपाल पर पिछले महीने गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में एक महिला पत्रकार के साथ कथित दुष्कर्म का आरोप है। एक ओर जहां युवती का कहना है कि यह दुष्कर्म था, वहीं तेजपाल का कहना है कि यह सहमति से किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 18:26