Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 20:13

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विभाजन के मुद्दे पर विचार करने के लिए गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) तेलंगाना के निर्माण के समय राज्य के किसी भी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करने के तरीके खोज रहा है। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कही।
उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों जयराम रमेश और एस जयपाल रेड्डी से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हम ऐसे समाधान को खोजने का प्रयास कर रहे हैं जो किसी को आहत नहीं करे। माना जा रहा है कि जीओएम के सदस्य रमेश और आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी ने तेलंगाना के गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मंत्रिसमूह संभवत: कल अंतिम बार बैठक करेगा। जीओएम की रिपोर्ट तैयार होने में देरी की धारणाओं को खारिज करते हुए शिंदे ने कहा कि रिपोर्ट जल्दी से जल्दी केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोई देरी नहीं हुई है। हम जल्दी ही रिपोर्ट कैबिनेट को सौंप देंगे। गृहमंत्री ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलंगाना के प्रस्ताव को पारित करने के लिए एक महीने के बजाय केवल 15 दिन देगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:13