तेलंगाना पर GoM की पहली बैठक संपन्न, आंध्र के लोगों को दिया भरोसा

तेलंगाना पर GoM की पहली बैठक संपन्न, आंध्र के लोगों को दिया भरोसा

तेलंगाना पर GoM की पहली बैठक संपन्न, आंध्र के लोगों को दिया भरोसाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : तेलंगाना राज्य के गठन के विरोध में आंध्र में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच मंत्री समूह (जीओएम) की पहली बैठक आज संपन्न हुई। हालांकि मंत्री समूह (जीओएम) की पूर्ण बैठक 19 अक्टूबर को होगी। क्योंकि आज की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और रक्षा मंत्री एके एंटनी शामिल नहीं हो पाए।

समूह के सदस्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना पर मंत्रिसमूह के लिए रिपोर्ट सौंपने की कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।

आजाद ने कहा कि जीओएम आंध्र प्रदेश के लोगों को यह भरोसा देना चाहता है कि उनकी चिंताओं को निष्पक्ष तरीके से दूर किया जाएगा।

ज्ञात हो कि केंद्र ने पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में विचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह (जीओएम) की पहली बैठक शुक्रवार को होनी थी।

इसके पहले, शिंदे ने यहां संवादाताओं से कहा कि तेलंगाना के संबंध में गठित मंत्री समूह (जीओएम) की पहली बैठक शुक्रवार को होगी। शिंदे की अध्यक्षता में इस सात सदस्यीय मंत्री समूह का कल ही पुनर्गठन किया गया है। समूह के सदस्यों में रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अलावा कुछ अन्य मंत्री शामिल हैं।

शिंदे ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि तेलंगाना पर मंत्री समूह की बैठक शुक्रवार को होगी। शिंदे पुनर्गठित मंत्री समूह का नेतृत्व करेंगे। समूह में सात केन्द्रीय मंत्री हैं। रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश मंत्री समूह के सदस्यों में शामिल हैं। कार्मिक और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी पैनल में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

First Published: Friday, October 11, 2013, 13:08

comments powered by Disqus