तेलंगाना पर मंत्रिसमूह का पुनर्गठन; एंटनी आए, राजू हटे । GoM on Telangana reorganised, members reduced from 10 to 7

तेलंगाना पर मंत्रिसमूह का पुनर्गठन; एंटनी आए, राजू हटे

तेलंगाना पर मंत्रिसमूह का पुनर्गठन; एंटनी आए, राजू हटे नई दिल्ली : तेलंगाना पर 10 सदस्यीय मंत्री समूह के गठन के दो दिन बाद सरकार ने मंगलवार को इस उच्चस्तरीय मंत्री समूह का पुनर्गठन किया। समूह में रक्षा मंत्री एके एंटनी को लाया गया है जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू को हटाया गया है। मंत्रीसमूह में अब 7 सदस्य होंगे।

पुनर्गठित मंत्री समूह में गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद, पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश बतौर सदस्य हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री एवं कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी पुनर्गठित मंत्री समूह में विशेष आगंतुक के तौर पर होंगे। मंत्री समूह आंध्र प्रदेश के विभाजन और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर विचार करेगा।

एंटनी के अलावा मंत्री समूह में नये शामिल किये गये केन्द्रीय मंत्रियों में आजाद, मोइली और रमेश हैं। मंत्रीसमूह से हटाए गए केन्द्रीय मंत्रियों में कानून मंत्री कपिल सिब्बल, जल संसाधन मंत्री हरीश रावत, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, सडक परिवहन मंत्री आस्कर फना’डिस, बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी शामिल हैं।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की तीन अक्तूबर को हुई बैठक में तेलंगाना के गठन का प्रस्ताव मंजूर करने के बाद सरकार ने ऐलान किया था कि तेलंगाना पर मंत्री समूह में 10 केन्द्रीय मंत्री बतौर सदस्य होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 23:22

comments powered by Disqus