सुशासन से कम हो सकते हैं लंबित कानूनी मामले : मोदी

सुशासन से कम हो सकते हैं लंबित कानूनी मामले : मोदी

सुशासन से कम हो सकते हैं लंबित कानूनी मामले : मोदीगांधीनगर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सुशासन से लंबित मुकदमे कम हो सकते हैं और लोगों को गुणवत्ता वाला न्याय मिल सकता है।

मोदी ने बार काउंसिल आफ इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘यदि हम नीति संचालित शासन पर ध्यान दें, यदि सुशासन हो तो लंबित मामले कम होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमे दायर किए जाते हैं क्योंकि कई मुद्दों पर कोई स्पष्ट नीति नहीं है।’ उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि ‘न्याय समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए टेलीविजन माध्यम का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमें कानूनी मुद्दों पर कार्यक्रम क्यों नहीं बनाने चाहिए जिसका कम से कम सप्ताह में एक बार प्रसारण हो। यदि लोकसभा या राज्यसभा चैनल चल सकते हैं तो न्यायपालिका पर एक चैनल क्यों नहीं चल सकता।’,

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी अदालत कक्ष नहीं देखा क्योंकि मैंने कभी किसी कानूनी मामले का सामना नहीं किया, गलत पार्किंग के लिए मामला भी नहीं। इस क्षेत्र का मेरे पास सीमित ज्ञान है और एक तरह से यह अच्छा है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 22:57

comments powered by Disqus