दुर्घटना में लगे झटके से मुंडे का ‘लीवर’ फट गया, दिल का दौरा पड़ा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दुर्घटना में लगे झटके से मुंडे का ‘लीवर’ फट गया, दिल का दौरा पड़ा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दुर्घटना में लगे झटके से मुंडे का ‘लीवर’ फट गया, दिल का दौरा पड़ा : पोस्टमार्टम रिपोर्टनई दिल्ली: एम्स के डाक्टरों के दल की ओर से तैयार प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का लीवर फट गया था और झटके के कारण उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा।

एम्स के सूत्रों ने बताया कि उनका लीवर फट गया जिसके कारण अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया । अचानक झटके के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। कोई भी बाह्य घाव ऐसे नहीं थे जिसके कारण मौत हो सकती थी। मुंडे का पोस्टमार्टम एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने किया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 11 अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय लाया गया।

करीब 12 बजकर 40 मिनट पर सेना के खुले ट्रक में मुंडे के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय लाया गया जिसपर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डा. हषर्वर्धन सवार थे।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी अमित गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, गोपीनाथ मुंडे के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। दुर्घटना के कारण मुंडे को अंदरूनी चोट पहुंची जिसे उनकी हृदय गति रुक गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा, ट्रामा सेंटर में लाए जाने के बाद उनकी सांसें नहीं चल रही थी, कोई रक्त चाप नहीं था, नाड़ी बंद थी। हृदय गति भी रुकी हुई थी। इसलिए आनन-फानन में काडियोपलमोनरी रेसुससिटेशन (सीपीआर) शुरू किया गया और 50 मिनट तक इसे जारी रखा गया। इस इलाज से भी उनपर कोई असर नहीं हुआ।

महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता मुंडे (64) दुर्घटना के समय अपनी मारुति सुजूकी एसएक्स 4 कार से इंदिरा गांधी हवाई अड्डा जा रहे थे। अरबिंद चौक पर सुबह 6:20 के आसपास एक इंडिका कार ने उनकी कार का टक्कर मार दी। गुप्ता ने कहा कि मुंडे को एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में सुबह 6:30 बजे लाया गया। सुबह 7:20 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)






First Published: Tuesday, June 3, 2014, 16:14

comments powered by Disqus