Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 00:42

संतकबीरनगर/गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के चुरेब रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के संदिग्ध रूप से पटरी से उतरने के बाद एक खड़ी मालगाड़ी से जा टकराने से कम से कम 11 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 100 लोग जख्मी हो गये।
राज्य के गृह विभाग ने 40 लोगों के मरने तथा 100 अन्य के घायल होने की आशंका जतायी है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि चुरेब रेलवे स्टेशन के पास पूर्वाहन करीब 10 बजे दिल्ली से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी और वह अप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकरायी।
जिलाधिकारी भरत लाल के अनुसार, इस हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 100 लोग जख्मी हो गये। घायलों को संतकबीरनगर तथा बस्ती के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, गृह विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस हादसे में 40 लोगों के मरने तथा 100 लोगों के घायल होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में गोरखधाम की छह बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, जिनमें से इंजन के फौरन बाद लगी बोगी पिचक गयी। बचाव कार्य के लिये सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के जवानों की मदद ली जा रही है। पिचकी बोगियों को गैस कटर से काटकर शव निकाले जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि गोरखधाम एक्सप्रेस के इंजन के दो टुकड़े हो गये। एक बोगी छिटककर मालगाड़ी पर चढ़ गयी और बाकी चार बोगियां एक-दूसरे से चिपट गयीं। हादसे की वजह से डाउन लाइन पर यातायात ठप हो गया है जिसे बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
राज्य सरकार ने घायलों के मुफ्त इलाज का एलान करते हुए इसके लिये बस्ती, गोरखपुर तथा पासपड़ोस के तमाम अस्पतालों को सतर्क कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 12:27