Last Updated: Friday, November 15, 2013, 19:31
नई दिल्ली : कैंसर रोगियों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) अस्पताल में 450 करोड़ रुपये की लागत से विशेष थेरेपी सुविधा शुरू करने की मंजूरी प्रदान की। अत्याधुनिक हैड्रोन बीम थरेपी सेंटर को परमाणु ऊर्जा विभाग विकसित करेगा। हाल में सुरक्षा पर कैबिनेट की समिति ने इसे मंजूरी प्रदान की थी।
परियोजना के तहत हैड्रोन थरेपी केंद्र के अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए एक कैंसर अस्पताल भी बनाया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिण-मध्य मुंबई के परेल में टीएमसी अस्पताल के पास नए केंद्र के लिए हाफकिन इंस्टीट्यूट के परिसर में पहले ही पांच एकड़ जमीन प्रदान की है।
डीएई के अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के अस्पताल के लिए भी धन आवंटित किया गया है। इसमें से 80 प्रतिशत धन थरेपी केंद्र की स्थापना पर खर्च किया जाएगा। हैड्रोन बीम थरेपी को प्रोटोन बीम या हैवी आयन बीम थरेपी के नाम से भी जाना जाता है। यह कैंसर के लिए अत्याधुनिक उपचार प्रक्रिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 19:31