हवाई अड्डों पर प्रियंका गांधी को मिलने वाली छूट बरकरार रहेगी

हवाई अड्डों पर प्रियंका गांधी को मिलने वाली छूट बरकरार रहेगी

हवाई अड्डों पर प्रियंका गांधी को मिलने वाली छूट बरकरार रहेगीनई दिल्ली : प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को एक साथ यात्रा के दौरान हवाई अड्डों पर साधारण सुरक्षा जांच से मिली छूट वापस लेने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को खतरे के आंकलन के आधार पर सुरक्षा दी जाती है और गांधी परिवार के सदस्यों को लगातार अत्यधिक खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को खास प्रोटोकाल का पालन करना होता है जिसे ऐसे ही बदला नहीं जा सकता।’

एसपीजी सुरक्षा प्राप्त प्रियंका को फिलहाल हवाई अड्डों पर सामान्य सुरक्षा जांच से छूट प्राप्त है। हालांकि, अगर उनके पति वाड्रा अकेले यात्रा करते हैं तो उन्हें हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच से गुजरना होता है। प्रियंका या एसपीजी सुरक्षा प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति के साथ यात्रा करने पर उन्हें सामान्य सुरक्षा जांच से छूट प्राप्त है।

मीडिया की खबरों में यह कहे जाने के बाद कि सरकार वाड्रा को दिए गए विशेषाधिकारों को खत्म करने पर विचार कर रही है, प्रियंका ने एसपीजी प्रमुख दुर्गा प्रसाद को पत्र लिखा था और हवाई अड्डों पर खुद को तथा परिवार के सदस्यों को सामान्य सुरक्षा जांच से मिली छूट वापस लेने को कहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘एसपीजी सुरक्षा प्राप्त हस्तियों को और एसपीजी सुरक्षा प्राप्त हस्तियों के साथ चलने वाले लोगों को मिली सुविधाओं की फिलहाल समीक्षा करने की हमारी कोई योजना नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति खतरे के आकलन के आधार पर समय-समय पर लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करती है। किसी भी व्यक्ति को खतरे के आंकलन के आधार पर समिति के फैसले के अनुरूप सुरक्षा दी जाती है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 10:42

comments powered by Disqus