सरकार अनुच्छेद 370 पर चर्चा को तैयार: पीएमओ

सरकार अनुच्छेद 370 पर चर्चा को तैयार: पीएमओ

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के जरिए जो ‘‘असहमत’’ हैं उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा।

मोदी ने पिछले साल राज्य में एक रैली के दौरान धारा 370 पर चर्चा का मुद्दा उठाया था। पहली बार सांसद बने सिंह को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाने के मोदी के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई है। सिंह ने मोदी की उस बात को आगे बढाते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘उनकी (मोदी) और सरकार की इच्छा है कि हम इस पर चर्चा करें जिससे कि हम धारा 370 से हो रहे नुकसान के बारे में असहमत लोगों को समझा सकें।’’

सीबीआई पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के राज्य मंत्री ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के अवसर पर कहा, अगर हम चर्चा ही नहीं करेंगे तो हम उन लोगों को कैसे समझा सकेंगे कि धारा 370 के कारण वे किन चीजों से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि धारा 370 भौतिक से कहीं अधिक मनोवैज्ञानिक बाधा है और मोदी सरकार इसे वापस लेने से होने वाले लाभ हानि के बारे में युवकों सहित सब हित धारकों से चर्चा के लिए तैयार है।

सिंह ने कहा कि मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों को मन में रखकर अनुच्छेद 370 पर चर्चा का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम चर्चा चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि हम इसलिए चर्चा चाहते हैं क्योंकि मीडिया के कुछ वर्गों’ ने मतलब निकाला कि प्रधानमंत्री अपने रुख से हट गए हैं। ऐसा नहीं है। उन्होंने (मोदी ने) लोकतांत्रिक प्रणाली के उच्चतम मूल्यों का सम्मान करते हुए ऐसा कहा था।

पेशे से डाक्टर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा ने छह लोकसभा सीटों में से आधी जीती हैं। शेष तीन सीटें पीडीपी ने जीतीं। अगर आप वोट की बात करें तो हमारे हिस्से 50 फीसदी से अधिक वोट आया है। सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सभी संबद्ध पक्षों को आमंत्रित करती रही है और घाटी में विशेषकर समाज के युवा वगो’ की बात करें तो काफी हद तक सफल रही है।

जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर सभी संबद्ध पक्षों से चर्चा के जरिए भाजपा ने पहले ही काफी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर उग्रवाद के कठिन समय से निकल आया है, जो वहां पिछले 20-25 साल से था और ऐसा लगता है कि सामान्य स्थिति है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 18:38

comments powered by Disqus