सड़क पर धरने से सरकार नहीं चलाई जाती: दिग्विजय

सड़क पर धरने से सरकार नहीं चलाई जाती: दिग्विजय

सड़क पर धरने से सरकार नहीं चलाई जाती: दिग्विजय भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए कि कोई भी सरकार धरना देकर नहीं चलाई जा सकती।

सिंह ने सोमवार को यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं के पूछने पर कहा कि केजरीवाल को समझना चाहिए कि कोई भी सरकार विधानसभा अथवा संसद से चलती है, किसी शहर की सड़क से नहीं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हर हालत में दिल्ली पुलिस की है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आप दोनो को दिल्ली पुलिस के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और उसे अपना काम करने देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 15:41

comments powered by Disqus