Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 08:59

मानेसर (हरियाणा) : सरकार ने नरेंद्र मोदी को एसपीजी सुरक्षा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को पहले ही पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्हें एसपीजी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। शिन्दे से सवाल किया गया था कि क्या केन्द्र गुजरात के मुख्यमंत्री को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा मुहैया कराने पर विचार कर रहा है।
मोदी के पास ‘जेड प्लस’ सुरक्षा है और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो चौबीसों घंटे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराते हैं। पटना में रैली स्थल पर श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बाद भाजपा नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी ने कल मोदी को एसपीजी सुरक्षा कवर मुहैया कराने की मांग की थी। स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया था कि वह एसपीजी कानून में संशोधन कर इसकी सुरक्षा के दायरे में 2014 के आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख उम्मीदवारों को लाकर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं। एसपीजी कानून के मुताबिक उसकी कमांडो फोर्स की सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके करीबी परिजनों को मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 08:59