`नत्थी वीज़ा मुद्दे को चीन से प्रभावी ढंग से उठाए सरकार`

`नत्थी वीज़ा मुद्दे को चीन से प्रभावी ढंग से उठाए सरकार`

नई दिल्ली : अरूणाचल प्रदेश के दो तीरंअदाज़ों को चीन की ओर से नत्थी वीज़ा दिए जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा ने सरकार से कहा कि वह इस मुद्दे को पड़ोसी देश के साथ मजबूती से उठाए और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी इस संबंध में उचित कदम उठाने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति मुखर्जी को इस संदर्भ में दिए पत्र में अरूणाचल प्रदेश की भाजपा इकाई के प्रमुख ताई तागक ने 2011 से चीन की ओर से राज्य के लोगों को नत्थी वीज़ा दिए जाने पर गंभीर चिंता जताई। चीन की इस कार्रवाई से वहां आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अरूणाचल प्रदेश के दो तीरंदाज़ हिस्सा लेने से वंचित रह गए।

उन्होंने कहा कि चीन के इस रवैये से उभरते युवा खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के खिलाडियों से चीन की ओर से किया गया यह भेदभाव सरासर अन्याय है। अरूणाचल प्रदेश के दो तीरंआदोज़ों-- मिहु मासेलो और युमी सोरांग-- जोकि चीन के वुशी में आयोजित विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में भाग लेने जाने वाले भारत के 24 सदस्यीय दल का हिस्सा थे, को नत्थी वीज़ा दिया गया।

तागक ने कहा कि सरकार से बार बार किए गए आग्रह और चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की ओर से नत्थी वीज़ा के मुद्दे का समाधान करने के आश्वासनों के बावजूद प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ किया गया प्रताड़ना भरा व्यवहार जाहिर करता है कि केन्द्र सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाने में कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि यही नहीं, चीन सेना की ओर से पिछले दिनों प्रदेश में घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार से भाजपा ने आग्रह किया कि वह नत्थी वीज़ा मुद्दे को चीन के साथ प्रभावी ढंग से उठा कर मामले का सामाधान करे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 19:02

comments powered by Disqus